शादियों में अनोखे डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. कभी दूल्हा खूब मस्ती करता नजर आता है तो कभी दूल्हा शादी में चार चांद लगा देता है. वहीं हाल ही में दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन के अनोखे अंदाज ने बारातों के होश उड़ा दिए हैं. जी हाँ, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन किस अनोखे अंदाज में पति से बात करने का मन बना रही है. वहीं, तमाम दोस्तों और बारातों के बीच दूल्हा भी अपनी होने वाली पत्नी की इच्छा को मानने से इंकार नहीं कर सकता.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन सही मौका देखकर अपने होने वाले पति से अनुबंध पत्र पर माला के तुरंत बाद हस्ताक्षर करवाती है. इस दौरान दूल्हा बारात और दोस्तों को देखकर दुखी मन से कागज पर दस्तखत करता है. इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर जो लिखा है उसे सुनकर आपको भी दुल्हन का ये अंदाज बेहद प्यारा लगेगा. इन आठ में से पहली शर्त यह है कि महीने में एक ही पिज्जा खाना होता है, वहीं दूसरी में घर के खाने को हमेशा हां कहें। रोज साड़ी पहननी पड़ती है। आप लेट लाइट पार्टी कर सकते हैं लेकिन सिर्फ मेरे साथ आपको रोज जिम जाना होगा। आपको रविवार का नाश्ता बनाना है। हर पार्टी में एक अच्छी फोटो जरूर क्लिक करनी चाहिए। हर 15 दिन बाद खरीदारी के लिए ले जाना होगा।
इस वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट को देखकर फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि क्या बात है, नई थी, अब कागज पर पहले ही दस्तखत करवा दो, वहीं दूसरे फैन ने कहा कि कुछ शर्तें सही हैं, लेकिन कुछ बहुत खराब हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि अच्छा है कि पहले ही साइन कर लिया नहीं तो बाद में पति अपनी बातों से मुंह मोड़ लेता है.
- खेसारी लाल संग सपना चौधरी का वीडियो हुआ जमके वायरल, देखे आप भी
- छापामारी में पकड़ा गया 390 करोड रुपए, बिस्तर के नीचे दबा रखा था इतने सारे पैसे
- ऊर्फी जावेद से भी आगे हैं इस एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड है
- ऐसे बनते हैं IPS ऑफिसर यह सभी सुविधाएं मिलती है बिल्कुल ही मुक्त मे
- ऐसे चेक करें आपके फोन में 5G चलेगा या नहीं, ऐसे मिलेगा Jio 5G कलेक्शन