सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार कराया है। साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ के बाद से शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए और अब वह ‘पठान’ के जरिए पूरे 5 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे। इसके अलावा शाहरुख खान अपनी कई फिल्मों की घोषणा भी कर चुके हैं, जिसमें उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘डंकी’ भी शामिल है। लेकिन लगता है कि फिल्म की टीम में अंदरूनी कलह हो गई है.
राजकुमार हिरानी की फिल्म का नाम टाटा था
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हो चुकी है लेकिन खबर है कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ, फिल्म के डीओपी यानी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी ने टीम टाटा को बुलाया है।
18 दिन की शूटिंग के बाद छोड़ दी ये फिल्म
‘Love AajKal 2’, ‘Sharkar’ और ‘Sharkar Raj’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके अमित राय शाहरुख खान और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ में डीओपी के तौर पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अमित रॉय ने कहा, ‘हां, मैं अब ‘डंकी’ नहीं कर रहा हूं। मैंने 18-19 दिनों तक शूटिंग की और फिर उसे छोड़ दिया।
अमित रॉय ने क्यों छोड़ी शाहरुख की फिल्म?
अमित रॉय ने कहा, ‘राजकुमार हिरानी और मेरे बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ रहे थे। हम दोनों एक ही फ्रेम को एक ही एंगल से नहीं देख पा रहे थे। हालांकि हमारा अलगाव बहुत सहज रहा है। मैं नहीं चाहता था कि कोई समस्या उत्पन्न हो। इसलिए हमने साथ बैठकर बात की और फिर मैंने टीम से अलग होने का फैसला किया।
- खेसारी लाल संग सपना चौधरी का वीडियो हुआ जमके वायरल, देखे आप भी
- छापामारी में पकड़ा गया 390 करोड रुपए, बिस्तर के नीचे दबा रखा था इतने सारे पैसे
- ऊर्फी जावेद से भी आगे हैं इस एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड है
- ऐसे बनते हैं IPS ऑफिसर यह सभी सुविधाएं मिलती है बिल्कुल ही मुक्त मे
- ऐसे चेक करें आपके फोन में 5G चलेगा या नहीं, ऐसे मिलेगा Jio 5G कलेक्शन